अपने ही दुकान में मृत मिला युवक
ज्ञानपुर/सीतामढ़ी। कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में कटरा टेला रोड़ पर स्थित बेल्डिंग की दुकान में दुकान मालिक दिनेश दलित 18 वर्ष मृत मिला। उसके गले पर गला दबाने का निशान था। सुबह सुबह घटना की जानकारी से बाजार में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची कोइरौना पुलिस मामले की जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार शिवबाबू दलित का कटरा टेला र्माग पर टैक्टर ट्राली बनाने की दुकान है। शिवबाबू को पांच लड़के हैं। सभी अपनी दुकान में ही काम करते हैं। सबसे छोटा दिनेश दुकान की सारी जिम्मेदारी देखता था। रविवार की रात 11.30 तक दुकान से कुछ कदम दूर स्थित घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह सोने दुकान पर आया। उससे थोड़ी दूर ही उसके पिता शिवबाबू भी सोये थे। सोमवार की सुबह वह देर तक सोता रहा। पिता शिवबाबू जगाने गये तो वह मृत अवस्था में मिला। लोगो की भीड लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मौका मुआयना किया तथा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर सीओ ऐडिशनल एस ioपी पहुच कर घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।