स्वच्छता रैली: मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का जोरदार आगाज

भदोही। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में सभी नगरीय निकायों/ग्राम पंचायतों व विद्यालयों में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृखला, स्वच्छता चौपाल की बैठके आयोजित की गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पीएस पुरेमिया खान औराई, यूपीएस गोपीगंज औराई, यूपीएस बारीगांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीघ वहीदा नगर, कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत थानीपुर, नगर पालिका परिषद भदोही के प्राथमिक विद्यालय ठकुरा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ज्ञानपुर, प्राथमिक विद्यालय दुलहीपुर, पी एस मोहनपुर रोही, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भदोही, कंपोजिट स्कूल माधो सिंह घोसियां सहित अधिकांश विद्यालयों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान के नेतृत्व में जनपद के हाईस्कूल/इंटर कॉलेज ,डिग्री कॉलेज में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृखला, स्वच्छता चौपाल आयोजित किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.डीपी सिंह द्वारा राजकीय पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक ज्ञानपुर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही राजकीय पशु चिकित्सालय बिंद नगर बीरमपुर विकासखंड अभोली, राजकीय पशु चिकित्सालय दरूनहा,राजकीय पशु चिकित्सालय भदोही, दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला कुकरौठी,राजकीय पशु चिकित्सालय खरगपुर में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृखला, स्वच्छता चौपाल आयोजित किया गया।
युवक मंगल दल द्वारा ग्राम पंचायत जंगलपुर विकासखंड डीघ सहित अन्य विकासखंडों में भी स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत साफ सफाई आधारित कार्यक्रम संपन्न किए गए।

नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा अयोध्यापुरी तालाब पर धर्मराज सिंह,अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया।साथ ही,स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में सभासद इसरार,असरफ अली,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,अवर अभियंता (जल),सफाई नायक,सफाई कर्मी ने श्रम दान किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद गोपीगंज अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड 22 हनुमानगढ़ी तलाब के घाटों की सफाई हेतु श्रमदान किया गया व तालाब में लाल दवा का भी छिड़काव किया गया। नगर पंचायत खमरिया में स्वच्छता इवेन्ट के अन्तर्गत वार्ड न0 01 कोटिया दशमी की बारी में पौधारोपण,श्रमदान व स्वच्छता शपथ कार्यक्रम कराया गया।
अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में व्यापक तौर पर प्रतिदिन थीम आधारित, स्वच्छता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज
स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृखला, स्वच्छता चौपाल की बैठके आयोजित की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि वीरापुर अभोली सहित जनपद के 546 ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी के साथ स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलिया, मानव श्रृखला, स्वच्छता चौपाल की बैठके आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अक्टूबर को स्वच्छता दौड़ व स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here