युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गले पर गहरे चोट का निशान
पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच जारी
ज्ञानपुर/सीतामढ़ी। भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक युवक दिनेश, पुत्र रामबाबू गौतम ट्रैक्टर-ट्रॉली बनाने का काम करता था । रात में अपनी दुकान में सोया हुआ था। सुबह जब उसके पिता रामबाबू उसे जगाने पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को चारपाई पर मृत अवस्था में पाया। दिनेश के गले पर गहरे काले रंग का दबाव का निशान था, जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड टीम ने भी मामले की छानबीन की। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में गहरा शोक पसरा हुआ है। दिनेश के पिता रामबाबू और माता मुनेश्वरी देवी अपने बेटे की मौत पर बुरी तरह से रो रहे थे और बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। दिनेश अपने पांच भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था, जो अभी अविवाहित था। अपने सरल स्वभाव और वेल्डिंग के कार्य में कुशलता के लिए इलाके में जाना जाता था। स्थानीय लोग दिनेश की मौत से सदमे में हैं और उसकी प्रशंसा करते हुए देखे गए।फिलहाल, दिनेश की मौत का असली कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।