प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, यह बोलें MP-MLA व जिलाध्यक्ष
मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्मदिन जिले में मनाया गया। जिला अस्पताल ज्ञानपुर में
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा. विनोद बिन्द ने फीता कट कर इसका उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौजन्य में इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. विनोद बिन्द ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी के प्रेरणा स्रोत है। उनके नेतृत्व में भारत में ही नहीं विश्व पटल पर देश का नाम रोशन हुआ है। जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने कहा जनपद भदोही में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारे का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, जिसमें प्रत्येक दिन कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसी स्थिति में सभी पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए जवाबदेही सौपी गई है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें इसके पूर्व 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन स्वच्छता अभियान चलाना है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार होते दिख रहा है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सपने को दृढ़ संकल्पित होकर पूरे देश में नहीं विश्व पटल पर उस काम को करने के लिए रात और दिन मेहनत करते है। हम सभी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का काम करेंगे। आने वाले समय में सेवा पखवारा के अंतर्गत प्रत्येक दिन जो लक्ष्य निर्धारित है। वह पूर्ण किया जाएगा।प्रत्येक दिन स्वच्छता अभियान किया जाएगा। इस दौरान विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर क्षेत्रीय मंत्री आशीष नागेंद्र सिंह, संतोष तिवारी अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू उपस्थित रहे। जिला अस्पताल की टीम गोरेलाल पांडेय, कपिल मिश्रा प्रियंका जायसवाल मनीष पांडेय मृत्युंजय शुक्ला उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन राय ने दी है।