डीघ ग्राम पंचायत सचिवालय में 300 गाटा नंबरान के सापेक्ष 240 से अधिक दावा-आपत्तियां
अंतिम दिन भी राजस्व विभाग की टीम ने ली दावा आपत्ति
43 साल से चकबंदी के लटके मामले के बाद डीएम के निर्देश पर एक्शन
आगे भी ली जाएंगी दावा- आपत्तियां: राजस्व निरीक्षक
भदोही/सीतामढ़ी। ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के डीघ ग्राम पंचायत सचिवालय पर शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक इंदू प्रकाश तिवारी की अगुवाई वाली राजस्व टीम ने किसानों 300 से अधिक गाटा नंबरान के सापेक्ष तकरीब 240 दावा आपत्तियां ली। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि डीघ के किसान आगे भी लेखपाल अथवा तहसील के सक्षम अधिकारी के समक्ष दावा आपत्तियां कर सकते हैं।
डीघ ग्राम प्रधान गंगाधर यादव के अथक प्रयास से डीएम के निर्देश पर गांव में ग्राम सचिवालय पर राजस्व टीम पहुंची थी। करीब तीन सौ से अधिक गाटा नंबरान के सापेक्ष 240 की संख्या में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
डीघ के अभिषेक कुमार चतुर्वेदी, नागेन्द्र कुमार यादव, लवकुश यादव, अन्नू भारतीया का कहना रहा कि लंबे समय के अंतराल पर यह कार्य गांव के विकास की दिशा में अहम होगा। खतौनी की समस्या दूर होगी तभी विकास कार्य और तेज गति से होगा। साथ ही गांव में मार्ग समेत तमाम अन्य कार्य भी होंगे। साथ ही गांव के करीब दो हजार किसानों को किसान सम्मान निधि भी नसीब हो सकेगा। बड़ी बात यह है कि डीघ ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत डीघ के प्रमुख समाजसेवी अजय सिंह चौहान लंबे समय से इसकी पहल करते रहे हैं। ग्राम प्रधान गंगाधर यादव के लगातार प्रयास से राजस्व विभाग के आला अफसरों ने इस विकट समस्या तर ध्यान देते हुए बड़ा कदम उठाया।