गाँव – उमरडीहा , तहसील – पट्टी की बहू अंजू पाण्डेय को मिला हिंदी काव्य रत्न मानद सम्मान !!
गाँव – उमरडीहा, तहसील – पट्टी , प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश स्थानीय निवासी स्व. श्री बद्री
प्रसाद पाण्डेय जी की पुत्र बधु ,
विजयकांत पाण्डेय के अनुज श्री सुनील कुमार पाण्डेय जी की भार्या अंजू पाण्डेय (शिक्षिका, कवयित्री और लेखिका) को १४ सितंबर २०२४, हिंदी दिवस के अवसर पर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वरचित हिंदी कविता के लिए ‘हिंदी काव्य रत्न’ मानद उपाधि से
सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता में देश – विदेश के 6742 प्रतिभागियों ने भाग
लिया था | जिसमें 675 को फाउन्डेशन की चयन समिति ने सम्मान के लिए चुना ।
संस्था के चयन का आधार उनकी लिखी कविता – ’हिंदी मेरी मान’ बनी | अंजू पाण्डेय
की
सफलता पर लोगों ने उनको बधाइयाँ दीं | उनकी इस सफलता ने परिवार के सम्मान में चार चांद लगा दिया | शिक्षा – दीक्षा पूर्ण करने
के पश्चात अपने परिवार के नक़्शे कदम पर चलते हुए वे अपनी मातृभाषा को
आधार बनाकर शिक्षण कार्य में जुट
गयीं | उन्होंने विभिन्न विषयों को अपनी
लेखनी से कविता का आधार बनाया | वे एकांकी , कहानी और विभिन्न लेखों पर भी
अपनी लेखनी चलाती रहीं हैं | अंजू पाण्डेय ने फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री आनंद गिरि मायालु जी तथा चयन समिति के सदस्यगण एवं चरना कौर जी के प्रति कृतज्ञता और
धन्यवाद ज्ञापित किया है | उन्होंने अपनी उपलब्धियों को परिवार , मित्रों और शुभ चिंतकों को समर्पित किया है | परिवार के सदस्यों, मित्रों और शुभ चिंतकों ने
बधाई और हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
निःसंदेह संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्य से अनेक शिक्षकों और लेखकों को
प्रोत्साहन मिला है |