काशी विश्वनाथ-मां विन्ध्यवासिनी की नगरी में ऐसे हुई उड़ीसा के उद्योगपति की आगवानी, अभिनंदन

मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। दुनिया भर के लोगों की आस्था का केन्द्र काशी के साथ बाबा विश्वनाथ और विन्ध्याचल की महरानी मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन को नवरात्रि में तमाम प्रदेशों के गणमान्यों का दर्शन पूजन को लेकर कालीन नगरी भदोही के रास्ते आगमन हो रहा है। इसी कड़ी में बरबिल उड़ीसा के प्रमुख उद्योगपति चौधरी रामपाल सिंह, आनंद शुक्ला, विमल पांडेय, रमेश तिवारी का औराई चौराहे पर भव्य आगवानी और स्वागत किया गया। प्रमुख हिन्दूवादी नेता और भदोही के युवा व्यवसायी ऋषि शुक्ला के नेतृत्व में युवाओ ने उद्योगपति का स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान काशी से विन्ध्य की सड़को पर ऋषि शुक्ला समर्थक युवाओ का जलवा देखते बन रहा था। बड़ी संख्या में युवाओ ने शिव और शक्ति के जयकारे के आह्वान के साथ उद्योगपति चौ.रामपाल सिंह और आनंद शुक्ला समेत अन्य के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद मां विन्ध्यवासिनी का भी दर्शन पूजन किया। आपको बता दें ऋषि शुक्ला को आज की तारीख में भदोही के युवा दिलों की धड़कन कहा जाता है और उनके साथ युवाओ की फौज चलती हैं। सनातन के प्रचार प्रसार के लिए वह देश भर के राज्यों का यात्रा करते रहे हैं। साथ ही इस यात्रा के साथ युवाओ के हित मे भी कार्य करते रहें। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में युवा नेता ऋषि शुक्ला ने उड़ीसा के उद्योगपति के समूह को पहले बाबा विश्वनाथ फिर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कराया। औराई चौराहे पर भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ। ऋषि शुक्ला के साथ सचिन शुक्ला, चंदन यादव, दीपक तिवारी सोलंकी दुबे, पवन मिश्रा रिंकू सिंह अनुराग सिंह समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here