
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर आयोजन
बड़ी संख्या में गणमान्य और ग्रामीण कलश यात्रा कथा में शामिल
ज्ञानपुर/गोपीगंज। गोपीगंज नगर समीप स्थित जोगिनका गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कलश यात्रा व स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया। सोमवार को स्वामी बड़ा देव शिव मंदिर से कलश की शोभा यात्रा निकाली गई। बरगदा हनुमान मंदिर,चौरामाता मंदिर ,शक्ति माता मंदिर, जोगीबीर शिव मंदिर से शोभायात्रा गांव भ्रमण कर कार्यक्रम सथल पर पहुचा जहा वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश की स्थापना की गयी। कलश यात्रा के दौरान पीत वस्त्र धारी महिलाएं व युवतियां सिर पर रंग विरंगे कलश रखकर मंगलगीत गाती चल रहीं थी। पंडित राम जी शास्त्री के साथ श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान द्वारिका सिंह अपनी पत्नी गीता देवी के साथ सिर पर भागवत पुराण रखे हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर बज रहे भक्तिगीतों पर युवा थिरकते रहे। इस मौके पर आदि रहे। इस मौके पर सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, आचार्य सत्यश कुमार पांडेय काशी वाले,पंडित लल्लन मिश्रा ,पंडित विपिन पांडेय ,पंडित गौरव, तारुण्या सिंह ,शुभी सिंह ,शिखा सिंह व अन्य शामिल रही। इस दौरान सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनेश पंडा समेत तमाम पदाधिकारी और गणमान्य हस्तियां कथा श्रवण को पहुंची।