अल्लाह ने प्यारे रसूल को सारे जहां के लिए रहमत बना कर भेजा

गोपीगंज। पैगंबरे इस्लाम के यौमे विलादत पर आयोजित जलसे मे उलमा ए कराम जहा कामयाबी के लिए नबी के सुन्नतो पर अमल करने की हिदायत दी वही शायरे इस्लाम ने उनकी शान मे नातिया कलाम का नजराना पेश कियाlदेर रात तक चले मुशायरे मे जुटे लोग आका की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते रहेl

गोपीगंज नगर मे जामा मस्जिद के बाद मंगलवार की रात शाही मस्जिद सराय मोहाल मे नूर कमेटी की जानिब से जलसे का आयोजन कियाl ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में शाही मस्जिद सराय मोहल में नूर कमेटी के जानिब से जलसे का आयोजन किया गयाl जलसे को खिताब करते हुए मौलाना अनिसुल कादरी पेश इमाम जामा मस्जिद, मौलाना अवैस मिस्बही पेश इमाम शाही मस्जिद, मौलाना दिलशाद रजा मौलाना अकमल नूरी ने पैगबरे इस्लाम का मरतबा बया करते हुए कहा कि अल्लाह ने उन्हें किसी एक धर्म और मजहब के लिए नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा थाl इस लिए कुरान मे रहमतुल्लिल आलेमिन कहकर मुखातिब किया गया हैl कहा कि जब नबी दुनिया में आए तो चारों तरफ बुराई का बोलबाला थाlलेकिन आपने इस पर रोक लगाई l कहा कि आज हम फिर से भटक गए है जिसकी वजह से हमे नुकसान उठाना पड़ रहा हैl दुनिया में अगर कामयाब होना है तो नबी के बताए रास्ते पर चलना होगाl मौलाना अनिसुल कादरी ने कहा कि अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब को सारे आलम के लिए रहमत बनाकर भेजा, मोहब्बतें रसूल की ईमान की दलील है हम अपने किरदार और अखलाक से दुश्मन को भी दोस्त बना सकते है, हमारे नबी ने हमें यही पैगाम दिया हैl जलसा के दौरान नातिया मुशायरा मे शायरो ने अपने उम्दा कलाम से श्रोताओं का मन मोह लियाl जलसा के समापन पर नातिया मुशायरा मे उम्दा कलाम पेश करने वाले बच्चों को कमेटी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गयाl इस दौरान पिंटू राइन, अलारम, गौस राईन नियाज़ सिद्दीकी व अन्य लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here