अज्ञात चोरो ने नेवादा के संविलियन विद्यालय को खंगाला ।
बहरिया बहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादा में स्थित संविलियन विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर विद्यालय को खंगाला । जानकारी के अनुसार विद्यालय में रखे गैस सिलेण्डर चूल्हा सहित बर्तन, कुर्सी व पंखा, बाक्स व आदि कीमती सामान अज्ञात चोरों ने उठा ले गये । प्रधानाध्यापिका अर्पणा राय ने बताया की रोज की तरह शनिवार को विद्यालय को बंद करके हम सभी शिक्षक अपने घर चले गये । सोमवार की सुबह जब बच्चे विद्यालय आये तो देखा कि कमरों का ताला टूटा पड़ा था जिसकी सूचना आस पास के लोगों को दी । सूचना पर आस-पास के ग्रमीण मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान को सूचना दी । तो ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को देते हुये प्रधानाध्यापिका को भी दिया। ग्राम प्रधान शिवकली व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्पणा राय ने संयुक्त रुप से बताया कि विद्यालय में रखा सारा सामान अज्ञात चोर उठा ले गये जिसकी लिखित तहरीर हम लोगों ने बहरिया थाने में दी । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।