लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो आतंकवादियों को मार गिराया है और उनके ठिकाने से विस्फोटक तथा अन्य गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बृहस्पतिवार रात लाहौर से 400 किलोमीटर दूर डेरा गाजी खान में एक अभियान चलाया। प्रवक्ता ने कहा, मुठभेड़ के दौरान डेरा गाजी खान में दो आतंकवादी मारे गए, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। दो अन्य आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहे। सीटीडी ने आतंकवादियों के ठिकानों से विस्फोटक, दो राइफल, गोलियां और एक हथगोला भी बरामद किया। इन आतंकवादियों की योजना महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने और प्रांत में बड़े पैमाने पर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने की थी। सीटीडी ने कहा कि जांच जारी है और फरार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।