सुबह की साइकिलिंग सेहत के लिए लाभकारी

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भदोही साइकिलिंग क्लब की मुहिम

ज्ञानपुर। भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को प्रातःकाल गोपीगंज बड़ा चौराहा से साइकिल यात्रा निकाली गयीl क्लब के अध्यक्ष अताऊल के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा मीरजापुर रोड कालीदेवी होते हुए कैब्रिज स्कूल पहुची जहा स्कूल के प्रबंधक ने साइकिल चालकों का स्वागत किया और कहा कि सुबह साइकिल चलाना शरीर के लिए बहुत लाभदायक है। सभी को रोजाना कम से कम से पांच किलोमीटर साइकिल चलाना चाहिएl साइकिलिंग अभियान की सराहना करते हुए कहा इसको बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता है जिससे पूरा जिला स्वस्थ रहेl साइकिल यात्री पूरे नगर का भ्रमण कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे,करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय,वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने,योग,व्यायाम करने के फायदे बताए। यात्रा का समापन करते हुए सबने मिलकर कैम्ब्रिज अकादमी के प्रांगण में 3 पौधे ( एक गुलर और दो आम ) के लगाए और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताया। साइकिल यात्रा में पुष्पा मौर्या, गुंजा अग्रवाल,अंजली सिंह, दीक्षा उपाध्याय, सौम्या श्रीवास्तव, राकेश सिंह, पवन पाठक, प्रवीण कुमार,अतुल मिश्रा, अभिषेक दुबे, मोहित मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा, शाह आलम, आफताब खान, आफताब आलम, प्रवीण टंडन सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, प्रमोद मौर्य, फैज आलम, अमन गुप्ता, महेंद्र यादव, अनिल बिंद, अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, अज़हान खान, अबू हुरैरा, अबू दर्दा, अंकिता, संगिनी बरनवाल, यशराज अग्रवाल, उज्जवल सेठ, जयसिंह यादव, पीहू अग्रवाल, ऋषि विश्वास, नम्रता पाल, सृष्टि चौरसिया, इशांत मिश्रा, सार्थक पाठक, सत्यम, शुभम, शिवांश जायसवाल, तृषा मिश्रा, अंशिका, अमित यादव, आयुष श्रीवास्तव,अरमान सेठ, आकांक्षा गुप्ता, दीपशिखा, आराध्या चौरसिया समेत आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here