समाज में घृणा और अहिंसा के वातावरण को समाप्त कर प्रेम-भाईचारा का करेंगे निर्माण-लक्ष्मी धनगर
-कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर युवाओं के बढ़ाया गया उत्साह
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। जनपद अलीगढ़ के नगला किला रामगढ़ पंजीपुर में कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर थी । आयोजकों ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों व पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया | मुख्य अतिथि लक्ष्मी धनगर ने फीता काटकर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। लक्ष्मी धनगर ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुये कहा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समाजहित एवम देशहित का कार्य है युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवम सांस्कृतिक विकास के लिये कि खेलों का आयोजन आवश्यक है | युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | इस दौरान जिला सचिव मौ.वसीम प्रधान, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य काशिफ़ आफ़दी, जिला उपाध्यक्ष आईपी कश्यप, जिला सचिव विजय सैनी, वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रधान ,मजदूर सभा राष्ट्रीय महासचिव जगदीश प्रधान, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मोहम्मद सलीम, विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी बरौली छोटू खान , बबलू प्रधान, एजाज प्रधान,राजू गुन्जल, फुद्दीन खान, सुलेमान खान ,नवन खान ,सानू डीलर, समीम राशन डीलर, इकराम खान, इरशाद खान , इंशाद खान आश नवी ठेकेदार, शहादत अली नाजिम, विमल उर्फ बंटी,इत्यादि उपस्थित थे |
फोटो-मुख् यताथि