।। असत्य कभी सत्य को मिटा नही सकता।अन्याय कभी न्याय को दबा नही सकता ।।
प्रयागराज।सच्चाई एवं न्याय के मार्ग पर अटल रहने वाले व्यक्ति के साथ ईश्वर की कृपादृष्टि निरन्तर बनी रहती है यह व्यक्तव्य एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग के गिरजा शंकर यादव से फाफामऊ प्रयागराज में ओम ग्लॉस हाऊस शॉप के समीप कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री भी लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और अभी कुछ महीनों पहले ही अवर अभियंता गिरजा शंकर यादव विभाग सेवानिवृत्त हुए हैं।जिला मंत्री एवं सेवानिवृत्त अवर अभियंता श्री यादव के बीच बहुत ही गहरे प्रेमवत रिश्ते हैं।जिला मंत्री श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन हेतु जा रहे थे उसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस मुलाकात हो गयी।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई एवं न्याय के मार्ग पर अटल रहने वाले व्यक्ति के साथ ईश्वर की कृपादृष्टि निरन्तर बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सेवानिवृत्त अवर अभियंता सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहते हैं एवं विभाग से प्राप्त अपने दायित्वों को बखूबी ईमानदारी एवं पूर्ण वफादारी के साथ किए जिससे वे विभाग में स्वच्छ छवि के साथ बेदाग रहे।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि कई-कई बार सेवानिवृत्त अवर अभियंता श्री यादव के ऊपर ऊपरी दबाव पड़ा पर वे सत्य एवं न्याय के पथ को कभी नही छोड़े जिस कारण आज भी विभाग में इनकी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़े ही इज्जत के साथ सम्मान करते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि-असत्य कभी सत्य को मिटा नही सकता,अन्याय कभी न्याय को दबा नही सकता।वास्तव में मनुष्य का जीवन केवल सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के लिए ही हुआ है वरना इस जगत के अन्य प्राणी एवं मनुष्य में क्या अन्तर है।जिला मंत्री ने यह भी कहा सत्य एवं न्याय पथ पर चलते हुए यदि मौत भी हो गयी तो भी ईश्वर के सम्मुख सम्मान पूर्ण ढंग से खड़े होकर मानव-दायित्व निभाने का सम्मान भी प्राप्त होगा और गर्व से सिर ऊँचा रहेगा।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितने ही साफगोई से मनुष्य के मूल कर्तव्य का वर्णन किया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा कहे गए व्यक्तव्य ही मनुष्य का असली जीवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की एक-एक वाणी मानव-हितकारी है और जिला मंत्री द्वारा स्पष्ट किये गए व्यक्तव्यों का अनुशरण करके मनुष्य महान बन सकता है और यही कर्म मनुष्य का वास्तविक जीवन है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द जी महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here