विजय दशमी और दुर्गा पूजा आयोजकों की थाना परिसर में बैठक

मऊआइमा (प्रयागराज) सनिकट दुर्गा पूजा और विजय दशमी पर्व को लेकर मऊआइमा थाना परिसर में गुरूवार को मेला आयोजकों की पीस कमेटी बैठक की गयी।जिसमें मेला आयोजकों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में कहा गया है मेला आपसी सौहार्द पूर्वक मनाया जाए।तथा कोई नई परम्परा न शुरू की जाए। जैसे हमेशा से होता रहा है वैसे ही पर्व को मनाए।कोई समस्या है तो वह तुरंत थाने में सूचना दें।किसी को माध्यम बनाकर कर थाना में न आएं । इंस्पेक्टर मऊआइमा वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मऊआइमा क्षेत्र में कुल 76 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हैं।जिनका विसर्जन शादरा सहायक नहर, तालाबों, श्रंगवेरपुर आदि स्थानों पर होता है।पीस कमेटी में मुदित खत्री, नीरज कुमार पाल, दयाराम मौर्या,अजय पासी, संतोष कुमार यादव, महेंद्र कुमार, हबीबुर्रहमान,ललन,मेराज,मंजय पटेल, हरिकेश कुमार, सचिन साहू आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here