मोदी के जीवन संघर्ष एवं कर्तव्य बोध से बहुत कुछ सीखा जा सकता है – पतविंदर

प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कर्मयोगी प्रधानमंत्री के 74 वे जन्म एक अत्यंत गरीब परिवार में लेने के बाद अपनी प्रतिभा, लगन और विजन के बल पर एक आम कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने तक के उनके जीवन संघर्ष एवं कर्तव्य बोध से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अपनी हर योजना में गरीब कल्याण का भाव निहित रहता है। प्रधानमंत्री के जीवन का क्षण-क्षण इस देश के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार 3.0 के पहले 100 दिन में कई क्रांतिकारी कदम उठाकर न केवल विकसित भारत के संकल्प को नया आयाम दिया है। बीते एक दशक में विश्व पटल पर ग्लोबल लीडर बनकर उभरे भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।’ मोदी है तो मुमकिन है” के भाव को आज न केवल देश मानता है बल्कि महाशक्ति देशों को भी’ मोदी की गारंटी’ पर विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अनेक ऐतिहासिक व कठोर निर्णय लेने वाले कर्मयोगी,विश्व में भारत का परचम लहराने वाले,गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक,विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय व शक्तिशाली राजनेता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, करोड़ों देशवासियों के हृदय सम्राट तथा हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक,विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।वाहेगुरु जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। करिश्माई नेतृत्व ने देश के हर वर्ग में एक अभूतपूर्व ऊर्जा का संचार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here