महिला दरोगा को शोहदे के साथियों ने बनाया बंधक
हंड़िया निवासी अंशुमान पांडेय छेड़छाड़ के मुकदमे में सुलह करने का बना रहे दबाव
लखनऊ । बीबीडी कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को काफी समय से परेशान कर रहे शोहदे के साथियों ने कुम्हारनपुरवा स्थित आवास से बंधक बना लिया। कार में बैठाकर सतरिख रोड की ओर भाग निकले। दरोगा ने अपने भाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो रास्ते में उतारकर चले गए। महिला दरोगा ने बीबीडी कोतवाली में पहले से परेशान कर रहे अंशुमान पांडेय के दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पहले से दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया गया।
कुम्हारनपुरवा निवासी महिला दरोगा के मुताबिक प्रयागराज के हंडिया निवासी अंशुमान पाण्डेय काफी वक्त से उसे परेशान कर रहा था। पीछा करने के साथ नम्बर बदल कर फोन करता था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने 13 अगस्त को महिला थाने में अंशुमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। दरोगा के इस कदम से अंशुमान भड़क गया। वह लगातार मुकदमा वापस लेने के दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर फोन कर धमकाया।