मऊआइमा में कर्ण घोडा जुलूस निकला मुकुट पूजन का आगाज

दुर्गा प्रतिमाओं की आरती शुरू बडी धूमधाम से शुरू

मऊआइमा (। मऊआइमा कस्बा का ऐतिहासिक कर्ण घोडा का जुलूस बडी शान शौकत से सदर बाजार से होता हुआ चुनौंटा कुआं, गांजियाबजार से राम बाग गया। जहां मुकुट पूजन हुआ गुरूवार से ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। मुकुट पूजन इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। कर्ण घोडा जुलूस में रामलीला समिति के संरक्षण मनोज साहू, कृष्ण लाल, शारदा मौर्या, अध्यक्ष सचिन साहू, महामंत्री मुदित खत्री , कोषाध्यक्ष दीलीप केसरवानी उर्फ नन्हे, दीलीप केसरवानी, प्रबंधक संजय साहू, डाक्टर नन्दलाल, प्रदीप केसरवानी,मंत्री अशोक साहू, जुलूस नियंत्रक राजेन्द्र साहू,विनोद मोदनवाल,आदि थे। कस्बा में दुर्गा पूजा की स्थापित गांजियाबाद स्थित पीपल के पेड के नीचे , हनुमान गढी खत्री धर्म शाला,चुनौटा कुआं, सदर बाजार,पूरे मियां जी, थाना पड़ाव चौराहे, ब्लाक चौरिहा आदि दर्जनों गांवों में स्थापित की गयी है।जिसकी आरती उतारने का कार्यक्रम शुरू हो गया है।दुर्गा पूजा कमेटी के देख रेख राकेश केसरवानी,सनी खत्री,सूरज केसरवानी,मिश्री लाल, आनन्द सोनी आदि को बनाया गया है। उक्त जानकारी राम लीला कमेटी के मीडिया प्रभारी रवि साहू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here