मऊआइमा के उमैर जलाल को भिवंडी महाराष्ट्र सपा प्रभारी मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में व्याप्त है हर्ष
■ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उमैर जलाल की ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए बनाया भिवंडी महाराष्ट्र का प्रभारी
मऊआइमा(प्रयागराज)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मऊआइमा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सपा नेता उमैर जलाल को भिवंडी महाराष्ट्र का प्रभारी नामित किया है। यह जानकारी सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी। उमैर जलाल की ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उमैर जलाल को पार्टी में एक बड़ा पद देकर प्रयागराज का मान बढ़ाया। जिससे पूरे प्रयागराज में और मऊआइमा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर है। मऊआइमा के उमैर जलाल को भिवंडी महाराष्ट्र का प्रभारी मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं भिवंडी, मुंबई समेत कई स्थानों पर बडी संख्या में उत्तर प्रदेश विशेष कर मऊआइमा प्रतापगढ़ के लोग रहते हैं। लोगों ने बताया कि उमैर जलाल को प्रभारी मनोनीत किए जाने पर सपा को काफी मजबूती मिलेगी। मऊआइमा के उमैर जलाल को भिवंडी महाराष्ट्र का प्रभारी मनोनीत किए जाने पर चेयरमैन शोएब अंसारी, मेराज आरिफ, नूरुद्दीन सैफी, कौसर गयास, मोहम्मद अनस, वासिक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज़ समी, सुभाष यादव, संजीव आर्या,मोहम्मद अफसार, रिजवान, राशिद लतीफ,सरवर हुसैन,रूखसार समेत आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।