बेसिक छात्रों को मिले गुणवत्तापरक शिक्षा: सीडीओ

प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणित एवं अन्य कार्यो की सीडीओ ने की समीक्षा

ज्ञानपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा अनुश्रवण मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने सर्वप्रथम कायाकल्प मॉड्यूल की समीक्षा की। कायाकल्प के अंतर्गत उन्होंने विकास खंडवार दिव्यांग शौचालयों की प्रगति, चहारदीवारी की प्रगति तथा विद्युत संयोजन पर विशेष चर्चा की। उन्होंने सभी विद्यालयों में छात्रों के बैठने के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था करने हेतु इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने पिछली बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सत्र-2024-25 में की कार्य योजना एवं क्रियान्वयन एवं वर्तमान माह की झलकियॉ, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों की स्थिति पर चर्चा, डीटीएफ एवं बीटीएफ के निरीक्षणों पर चर्चा, नामांकन एवं स्कूल चलों अभियान की प्रगति, गुणवत्ता शिक्षा एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा, जनपद एवं विकास खण्ड कार्यालय में स्वीकृत एवं उसके सापेक्ष चयनित पदों की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े बिन्दुओं पर समीक्षा, परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों से जुड़े बिंदु पर चर्चा, आटीआई योजना में होने वाले प्रवेश की समीक्षा, शारदा योजना की समीक्षा पर विस्तार से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया।
उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए नियुक्त स्पेशल एजुकेटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए उन बच्चों के आकलन कार्य को गति देने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बेसिक शिक्षा के गुणवत्ता में योगदान हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अकादमिक टीम द्वारा किए जा रहे सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की प्रतिमाह समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित भी किया।
उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए होने वाली गतिविधियों से संबंधित कार्य योजना बनाने और उसके अनुपालन पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारी संवर्ग को भी निर्देशित किया कि विजिट के दौरान वे विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन करने के साथ-साथ शिक्षकों से वार्ता करें ताकि प्रत्येक विद्यालय को और भी बेहतर बनने में सहयोग मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र में आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की तथा कायाकल्प योजना का नियमित अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, ए0आर0पी0 एवं जनपद कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here