बिहार से धान मंगाकर अनाधिकृत खतौनियों से खरीद पर डीएम सख्त

धान खरीद वर्ष 2024-25 के मद्देनजर डीएम ने की बैठक

एक नवंबर से शुरू होगा धान खरीद: विशाल सिंह

ज्ञानपुर। धान खरीद वर्ष 2024-25 योजना के तहत जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि धान खरीद एक नवंबर से प्रारंभ होकर 29 फरवरी 2025 तक चलेगा। डीएम ने राइस मिलों में विद्युत कनेक्शन के दृष्टिगत अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिए जाने के लिए राइस मिलर्स को आवेदन करने एवं संबंधित अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर व भदोही को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया। मिल्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में सीएमआर चावल के संप्रदान के बाद संबंधित भारतीय खाद्य निगम द्वारा मिलर्स को कांटा पर्ची निर्गत किए जाने के भी निर्देश दिए। धान खरीद वर्ष 2024- 25 योजना अंतर्गत क्रय केंद्रों पर क्रय किए जाने वाले धान में आवश्यकता अनुसार डस्टर का प्रयोग करके ही धान खरीद करने व धान को मिलर्स को सांप्रदानित किए जाने के निर्देश दिए। बिहार से धान चावल मंगाकर अनधिकृत खतौनियों के माध्यम से धान खरीद किए जाने पर मिल व केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के साथ-साथ मिलर्स को भी इसी तरह के कार्य व्यवहार से बचने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को किसान पंजीकरण सत्यापन में अपनी भूमिका को सजगता से निर्वहन करते हुए कृषक पंजीकरण के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने कोञकहा। साथ ही मिलर्स के सीएमआर परिवहन के दौरान नो एंट्री में गाड़ी/ट्रक खड़ी हो जाने के कारण सीएमआर संप्रदान में देरी के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here