बख्शी का तालाब क्षेत्र के क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के प्ले ग्राउंड में लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप द्वारा सीजन तीन का किया गया आयोजन
■ स्कालरशिप के तहत प्रथम आने वाले क्रिकेटर को 1 वर्ष के क्रिकेट प्रशिक्षण के सारे खर्चों का प्रदान किया गया चेक
लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र के क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के प्ले ग्राउंड में लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप द्वारा सीजन तीन आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आने वाले क्रिकेटर को स्कालरशिप के तहत एक वर्ष का क्रिकेट प्रशिक्षण के सारे खर्चों का चेक प्रदान किया गया। ताकि आगे बेहतर प्रशिक्षण मिल सके स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति दी गई लखनऊ क्रिकेट स्कॉलरशिप के तीसरे सीजन में पीलीभीत निवासी होनहार प्रशिक्षु क्रिकेटर अनुराग सिंह को 1 साल के लिए लखनऊ क्रिकेट स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति दी गई। लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप के डायरेक्टर सरोज यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले होनहार प्रशिक्षु अनुराग सिंह ने तीन मैचों में 14 विकेट लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। 31 मार्च 2024 को बीकेटी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में ट्रायल का आयोजन किया गया था 31 मार्च 2024 को बीकेटी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में ट्रायल का आयोजन किया गया था। जिसमें अनुराग को आगे के मैच में खेलने के लिए टीम में चुना गया था। अनुराग ने तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसको देखते हुए एलसीएस द्वारा उसको चुना गया है। क्रिकेट स्कॉलरशिप में अनुराग को पूरे साल की अकादमी फीस, हॉस्टल फीस क्रिकेट किट सहित जरूरत की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा क्रिकेट में कोच की अहम भूमिका उन्होंने बताया कि यह स्कालरशिप प्रतियोगिता 2 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। जिसमें 7 प्रशिक्षण लेने वाले प्रशुक्षुओं को पूरी स्कालरशिप तथा 5 प्रशिक्षार्थी को आधी स्कालरशिप दी गई है। आधी स्कालरशिप का मतलब है अकादमी की फीस निःशुल्क रहती है। लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप के तीसरे सीजन में पीलीभीत के अनुराग सिंह ने बताया कि क्रिकेट में कोच की अहम भूमिका होती क्योंकि कोच ही बेहतर परफॉर्मेंस की सारी ट्रिक्स बताते हैं। हम जहां आज खड़े हैं उसके लिए हमारे कोच की अहम् भूमिका रही है। एलसीएस द्वारा दो चेकों में 1 साल अकादमी की फीस 22000 रुपए और 1 साल हॉस्टल की फीस एवं अन्य खेल सम्बन्धित किट के लिए 72000 रूपए दिए गए हैं।