प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नए लाभार्थियों को आवास की सौगात
लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र और चाबी वितरित
सीडीओ ने लाभार्थियों संग देखा पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण
ज्ञानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नये लाभार्थियों को आवास की सौगात मिली है। उड़ीसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2024 ऐप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लांच किया। इस दौरान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डा.शिवाकांत द्विवेदी ने जिन लाभार्थियों का आवास बन चुका है उनके गृह प्रवेश के लिए चाबी वितरित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन में लाभार्थियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने देखा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा चाबी का वितरित किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आदित्य कुमार,
उपायुक्त श्रम एवं स्वत रोजगार जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी मौके पर उपस्थित रहे।