नए डेस्क बेंच एवं छात्रवृत्ति मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान
औराई। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा मे बुधवार को आयोजित समारोह में विधायक दीनानाथ भास्कर ने नए डेस्क बेंच और बलदेव प्रसाद स्मृति छात्रवृति का उद्घाटन किया।
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह सिंहरौल एवं जिला समन्वयक सौरभ सिंह के साथ सभी कक्षा कक्ष हेतु शासन द्वारा विद्यालय को दिए गए 124 सेट आकर्षक डेस्क बेंच का उद्घाटन किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रा वर्षा विश्वकर्मा एवं रिया सरोज ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उजाला, आकांक्षा,नम्रता ने स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। आँचल विश्वकर्मा,आयुष पाल,अंकित,अंशिका तथा मनीषा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने स्वर्गीय पिता के पूण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कराए गए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहे कक्षा आठ के छात्र राजकुमार यादव,आकांक्षा व अंसित पाण्डेय को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही टॉप टेन में रहे छात्र छात्राओं के साथ अन्य प्रतिभागी 43 बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी प्रदान किया गया। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अनुदेशक प्रेमचन्द,अध्यापक देवेश कुमार बरनवाल,साधना उपस्थित रही।