तीरंदाजी प्रतियोगिता के विकास के लिए हर संभव मदद: अवनीश
दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन
अवनीश अवस्थी ने प्रतिभागियों को पदक पहनाकर किया सम्मानित
ज्ञानपुर। दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह मुख्य अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी,सलाहकार मुख्यमंत्री, अध्यक्ष तीरंदाजी संघ उ.प्र.,पूर्व आईएएस द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केएनपीजी हॉस्टल मैदान में संपन्न हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से 10, 13 एवं 15 वर्षीय बालक, बालिका आयु वर्ग के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
अवनीश अवस्थी ने कहा, खेल के शुरुआती दौर में जब कठिनाइयों का सामना खिलाड़ी करता है, तो वहीं से सफलता की शुरुआत हो जाती है। उन्होंने “तीरंदाजी प्रतियोगिता के विकास के लिए हर संभव प्रयास और मदद की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। कहा कि हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को तीरंदाजी में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए काम करेंगे।” इस अवसर पर अवनीश अवस्थी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवाओं को तीरंदाजी में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर हौसला बढ़ाया। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने खिलाड़ियों के खेल भावना को सराहते हुए कहा कि भदोही जनपद में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता होना गर्व की बात है। वह खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहां कि ऐसे राज्य स्तरीय आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। आज भारत के खिलाड़ी ओलंपिक सहित वैश्विक प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मेडल जीत रहे हैं। महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी मजबूत भागीदारी दर्ज की है। मा पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी को स्मृति चिन्ह तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विशंभर दयाल द्वारा समर्पित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग व सफल बनाने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तीरंदाजी संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव योगेंद्र राणा, भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत के चीफ कोच सहदेव प्रसाद , कोच रुस्तम खान , अभिज्ञान मालवीय ,मुरलीधर, मुकेश कुमार, ए एन राय ,उर्मिला ,अशोक कुमार गुप्ता सचिव, आलोक गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव ,सुमन गुप्ता, इला गुप्ता आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कोच रुस्तम खान की स्पोर्ट्स एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर( हॉस्टल चौराहा) का अवनीश अवस्थी द्वारा अवलोकन करते हुए प्रशिक्षु 63 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कोच रुस्तम खान के योगदानों व खेल भावना के प्रति उनके समर्पण को सराहा।