गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई गणेश जी की प्रतिमा
गोपीगंज। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे चल रहे गणेश पूजनोत्सव मे पूजन पंडालो मे स्थापित गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन का क्रम शुरु हो गया हैl पूजन समिति द्वारा शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जित की गईl पूजन समितियों की ओर से निकाली गई विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थेl
श्री गणेश उत्सन न्यू चिल्ड्रेन क्लब ज्ञानपुर रोड,घूरीपुर,बाबा बड़े शिव धाम मार्ग ओंकार वाटिका से प्रतिमा विसर्जित करने के लिए पूजन समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गईlआरती पूजन के उपरांत फूलों से सजे वाहन पर प्रतिमा रखकर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए इब्राहिम पुर नहर पुलिया पर पहुची जहा विधि विधान पूर्वक प्रतिमा विसर्जित की गईl अनिल दुबे,सुयश दुबे,माया,रेनू, मंजू,समेत,
मनु अग्रहरि,अमन जयसवाल, विजय गुप्ता,चंदन अग्रहरि, सुजीत लाल सेठ व अन्य शामिल रहेl