11 फीट की गणेश मूर्ति मंत्रोच्चारण के बाद की गई स्थापित
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष से गुंजायमान हुआ तेजपुर गांव
बहरिया विकास खंड बहरिया के ग्राम पंचायत तेजपुर में भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने 11 फिट की विशाल गणेश मूर्ति को विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद स्थापित किया। हर साल की भांति इस वर्ष भी तेजपुर गांव में भक्त शिवपूजन प्रधान द्वारा गणेश मूर्ति स्थापित करवाया गया। भक्ति भाव में डूबे ग्रामीणों द्वारा दस दिन सुबह शाम पूजा पाठ आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है ।
ऐसा लोगों का मानना है कि गणेश भगवान की पूजा पाठ करने से भगवान भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। विद्वान पंडित देवी प्रसाद मिश्रा व जीतलाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी संपूर्ण भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह पूजा पाठ करने की प्रथा काफी दिनों से चली आ रही है। भक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि मेरे द्वारा कई वर्षों से गणेश मूर्ति और गणेश प्रतिमा स्थापित करके 10 दिनों तक बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है तथा ग्यारहवें दिन गणेश मूर्ति का विसर्जन गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से किया जाता है। इस मौके पर प्रेमचंद यादव, सालिकराम यादव, लाल बहादुर, राजू यादव, सुरेश कुमार, धर्मराज, राम मूरत यादव, मस्तराम यादव, विक्रम यादव तथा डब्बू यादव आदि लोग रहे।