माँ दुर्गा पंडाल में परदेशी के देवी गीतों पर झूमें भक्त

जिला प्रशासन के निर्देशो का पालन कर सुरक्षित करें दर्शन

पटाखे न जलाये पुलिस कर्मियों का सहयोग करें

ज्ञानपुर । नवरात्रि का पावन महापर्व चल रहा हर तरफ भारी भरकम सजावट के साथ दुर्गा पंडाल बनाये गए है जिसमे भारी संख्या में लोग घर कि महिलाओ और बच्चो के साथ आ रहे। त्रिलोकपुर में आयोजित दुर्गा पंडाल में भब्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्ध गायक राजेश परदेशी कों सुनने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। आईल नवरात्र सजल दरबार हो, किरपा बनल रहे मईया हम गांवत रहीं हो, तोहार शेरवा सवरिया बड़ा नीक लागेला सहित कई गीत सुनाकर परदेशी ने खूब जयकारें लगवाते हुए लोगो से अपील किया कि दुर्गा पंडाल कि सजावट हेतु लगे बॉस बल्लीयो के टच न करें । छोटे छोटे बच्चो का विशेष ध्यान रखे तथा पंडाल के आस पास पटाखे न जलाये। सुरक्षित माँ का दर्शन पूजन करें क्योंकि कुछ वर्ष पहले ही औराई दुर्गा पंडाल में आगजनी की घटना होने से कई लोग झूलस गए थे। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा शांति व सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगे पुलिस कर्मियों का सहयोग करें। इस मौके पर डॉ नीरज गुप्ता, बिपिन, पवन, राहुल, योगेश, बब्लू प्रीतम, प्रिया गुप्ता, प्रियंका, सुमन, मनोरमा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here