प्रशासन पर भारी खतरों के खिलाड़ी: सीतामढ़ी के भदहीं गंगा में नौका विहार के दौरान कूदा युवक
तैरकर पानी से बाहर आया, बोलती तस्वीर में सच देखिए
सीतामढ़ी में पर्यटक बढ़े लेकिन नाविकों पर अंकुश नहीं लगा रहा प्रशासन
बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं, ऊंची लहरों के बीच नौकायन
प्रशासन पर भारी खतरों के खिलाड़ी: सीतामढ़ी के भदहीं गंगा में नौका विहार के दौरान कूदा युवक तैरकर पानी से बाहर आया, बोलती तस्वीर में सच देखिए
सीतामढ़ी में पर्यटक बढ़े लेकिन नाविकों पर अंकुश नहीं लगा रहा प्रशासन
भदोही/सीतामढ़ी। भदोही के प्रशासन पर अब खतरों के खिलाड़ी भारी पड़ रहे हैं। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में बारिश के समय में बढ़े पर्यटकों के बीच भदहीं गंगा में नौकायन और उस पर से छलांग लगाने की जोखिम भरी और दिल को दहलाने वाली वह तस्वीर सामने आयी है, जो यही कहानी बयां करती हैं कि भदोही प्रशासन पर खतरों के खिलाड़ी भारी पड़ रहे और इनकी यही करतूत किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकता है।
दरअसल, जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में इन दिनों प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश के तमाम प्रान्तों से श्रद्वालु आते हैं। सीतामढ़ी घूमने के बाद पर्यटक गंगा तट पर पहुंचते हैं। बड़ी बात यह है कि स्थानीय नाविक पर्यटकों को नौका विहार के लिए प्रेरित करते हैं। इस समय भदहीं गंगा में ऊंची ऊंची लहरें उठ रहीं हैं। नौका विहार ख़तरे से खाली नहीं है। बावजूद इसके सीतामढ़ी के खतरों के खिलाडियों का यह खेल जारी है और प्रशासन को यह बड़ा मंजर नजर नहीं आ लहा है। ऐसे में प्रशासन पर खतरों के खिलाड़ी भारी पडतें नजर आ रहें हैं।
गुरुवार को ऐसे ही नौका विहार की एक ऐसी ही तस्वीर कैमरे में कैद हुई जिसने दिल दहला दिया। नौका विहार के दौरान एक व्यक्ति गंगा में कूद पड़ा। ऊंची लहरों से टकराते हुए वह तैर कर बाहर निकल आया। स्थानीय प्रशासन गंगा में नौका विहार पर ध्यान नहीं दे रही है। यह अनदेखी किसी दिन बड़ी घटना का सबब बन सकता है।
Very good sotry