हंडिया टोल पर स्वच्छता का पखवारा चला कर स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया

उतराव प्रयागराज।हंडिया टोल प्लाजा पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर स्वच्छता पखवारा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपीआईएम टोलकर्मियों ने टोल से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजन प्रबंधक अविनाश त्यागी ने की। उन्होंने टोलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। हम जिस भी स्थान पर रहते हैं, हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखना चाहिए, जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सके। स्वच्छता पखवारा का उद्देश्य सफाई और स्वच्छता की प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवारे का आयोजन करना है।

वहीं प्रबंधक शशी भूषण दृवेदी एवम् महेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता पखवारा मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया जाए। स्वच्छता पखवारे से देश में लोगों ने स्वच्छता के प्रति काफी जागरुकता दिखाई है। इस क्रम में कचरे को इधर उधर न फेंकते हुए 81000 टन सूखा कचरा देश में इकट्ठा कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। भारत को स्वच्छ बनाने का सपना सबसे पहले भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी जी ने देखा था। प्रबंधक महेंद्र यादव ने आगे कहा कि आज उन्हीं के सपने को देशवासी पूरा कर रहे हैं। इस दौरान प्रबंधक ने टोल पर आने वाले सभी वाहन चालकों को भी साफ सफाई बरकरार रखने की अपील की।परियोजना संचालक निलेश उपाध्याय,अरुण दुबे एवम् विंधवासिनी दुबे ने भी सभी उपस्थित कर्मियों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here