स्कूल के बाहर नालियों पर नहीं लगी जालियां | बच्चे हो रहे चोटिल
प्रयागराज मऊआइमा नगर पंचायत के सदर बाजार स्थित किड्स गार्डन कॉन्वेंट स्कूल गेट के बाहर ही खुली नालियों की नहीं हुई मरम्मत,नालियों पर नहीं लगाई गई जालियां बच्चे हो रहे हैं चोटिल.नगर पंचायत अंतर्गत अलग-अलग मोहल्ले में नालियों की मरम्मत कराई गई खुली नालियों पर जालिया लगाई गई लेकिन कस्बे में कई स्थानों पर अभी भी नालियां खुली हैं जहां तक अधिकारियों की जिम्मेदारों की नजर नहीं पहुंच पा रही है | कस्बे के सदर बाजार किड्स गार्डन कान्वेंट स्कूल के बाहर भी नालिया खुली है.स्कूल की छुट्टी होते ही भीड़ बाहर निकलती है ! मासूम बच्चों के चोट लगने का खतरा बना रहता है. जिम्मेदारों में आंखें बंद कर रखी है |