सोरांव के लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार, खलबली

-रास्ता खुलवाने के लिए लेखपाल ने मांगा था रिश्वत

-मनोज यादव धामापुर अब्दालपुर ने की थी शिकायत

अनिल पाल,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज। रास्ता खुलवाने के एवज में राजस्व लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम द्वारा रंगे हाथ छः हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। जिसके बाद टीम द्वारा पकड़े गए रिश्वतखोर लेखपाल को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्रवाई की है। वहीं रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल की खबर पर तहसील कर्मचारियों में खलबली मची रही।
सोरांव तहसील में राजस्व लेखपाल प्रदीप कुमार पुत्र गुलाब सिंह वर्तमान में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। वहीं रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जाधारकों द्वारा कब्जा कर रास्ते को बंद कर दिया गया था। जबकि शिकायतकर्ता मनोज कुमार यादव पुत्र बाबूलाल निवासी धामापुर अब्दालपुर से लेखपाल प्रदीप कुमार यादव द्वारा रास्ता खुलवाने के एवज में छः हज़ार रुपए रिश्वत मांगी थी। सोमवार को सोरांव तहसील गेट के सामने कजियानी रोड स्थित अरमान के कमरे से लेखपाल प्रदीप कुमार यादव को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम द्वारा रंगे हाथ छः हज़ार रुपए रिश्वत लेते धरा दबोचा। वहीं टीम द्वारा हल्का लेखपाल दादूपुर प्रदीप कुमार यादव निवासी इब्राहिमपुर हेतापट्टी झूंसी प्रयागराज को गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की है। लेखपाल की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव, निरीक्षक अलाउद्दीन अंसारी, निरीक्षक वर्षा श्रीवास्तव, हे. कां. राकेश भारती,कां. अखिलेश प्रताप सिंह, दीपक शुक्ला, वेद प्रकाश मिश्रा, सुनील यादव, योगेन्द्र सिंह, लालता प्रसाद मिश्रा रहे।

—-शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई की गई है।
—-सुरेंद्र सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक-एंटी करप्शन,

फोटो-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल प्रदीप कुमार यादव,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here