सहसेपुर में अनुपस्थित मिले सभी अध्यापक, बीएसए ने रोका वेतन
जेठूपुर को शैक्षणिक गुणवत्ता पर मिला पुरस्कार
परिषदीय विद्यालयों के भ्रमण पर निकले बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह
भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही भूपेन्द्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड औराई स्थित प्राथमिक विद्यालय सहसेपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित बच्चों को प्रार्थना कराया गया। बीएसए ने अनुपस्थित समस्त अध्यापकों का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जेठूपुर का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उक्त विद्यालय में समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए तथा बच्चे सुव्यवस्थित रूप से बैठ करके शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। उक्त विद्यालय में छात्र उपस्थित 83% पाई गईव इसके विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था एवं अनुशासन व बच्चों की उपस्थिति की दृष्टिगत संबंधित विद्यालय को पुरस्कृत भी किया गया।