विद्याज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्र.शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा द्वारा छात्रों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
◼️ छात्र छात्राओं में प्रतिभा की नहीं है कोई कमी- प्रधान शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा

उन्नाव। विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण के प्राथमिक विद्यालय अचलगंज द्वितीय अंग्रेजी माध्यम में सोमवार को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 -25 के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र जय तिवारी पुत्र अनुज कुमार तिवारी तथा छात्रा माही पुत्री राजू चौरसिया ने विद्याज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्लॉक एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा के द्वारा विद्याज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कक्षा 5 के छात्र जय तिवारी तथा छात्रा माही एवम् उनके अभिभावकों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा अध्यापक धून प्रसाद को भी प्रधान शिक्षिका के द्वारा सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यदि छात्र जीवन में अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिश्रम करें तो कुछ भी असम्भव नहीं है। वहीं प्रधान शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा ने ही बताया कि विद्याज्ञान परीक्षा एक प्रतिष्ठित चयन प्रक्रिया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों को पहचानने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, सुविधाएं, और उनके व्यक्तित्व के विकास के अवसर देना है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव के जिलाध्यक्ष एवम प्रांतीय मन्त्री बृजेश पाण्डेय ने छात्र, छात्रा एवम् उनके माता-पिता को उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन विनीता जायसवाल के द्वारा किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी प्रधान शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा एवं सहायक शिक्षिका विनीता जायसवाल, दीक्षा यादव, विमलेश, शिक्षामित्र किरन यादव व कुलदीप कुमार समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here