विकास भवन में सीडीओ ने लगाया झाड़ू

मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डा.शिवाकांत द्विवेदी झाड़ू लगाते नजर आए। ऐसी दुर्लभ तस्वीर कभी कभी देखने को मिलती है। चौकिए मत ! यह तस्वीर है स्वच्छता ही सेवा 2024 की। इस तस्वीर के पीछे “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का” संदेश है। यही संदेश विकास भवन परिसर में झाडू लगाकर भदोही मुख्य विकास अधिकारी डा.शिवाकांत द्विवेदी ने दिया है। आपको बता दें भदोही के मुख्य विकास अधिकारी डा.शिवाकांत ऐसे अफसर है जो कार्य को महत्व देते हैं। साथ ही भदोही के विकास की गाथा की दिशा में लगातार लोगों को संदेश देते रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र, उपायुक्त श्रम रोजगार परियोजना निदेशक डीआरडीए आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश व अन्य अधिकारियों ने भी विकास भवन में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here