वरिष्ठ पत्रकार शिवाशंकर कानपुर में सम्मानित
प्रयागराज। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शिवाशंकर पाण्डेय को कानपुर में करीब आधे दर्जन सामाजिक संस्थाओं ने सार्वजनिक समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बर्रा – 2 स्थित उत्तम गेस्ट हाउस में नारी समर्था के तत्त्वाधान में शहीद भगत सिंह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। प्रयागराज से वरिष्ठ पत्रकार शिवाशंकर पांडेय को आमंत्रित किया गया था। श्री पाण्डेय पिछले साढ़े तीन दशक से कई राष्ट्रीय अखबारों और पत्रिकाओं से जुड़े रहे। इसके अलावा इनके लिखे कई कॉलम और कहानियां चर्चित रही हैं।