रोजगार सेवकों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को शौपा ।
बहरिया-विकास खण्ड बहरिया के अन्तर्गत आने वाले गांवों में विगत 19 वर्षो से संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी विभिन्न मांगो पर ध्यान आकर्षित कराते हुये अपने व अपने परिवार के साथ राष्ट्रहित में अपनी बात बीडीओ बहरिया के सामने रखते हुये 6 सूत्रीय ज्ञापन शौपा । रोजगार सेवको को 19 वर्ष बाद भी मात्र 7774 रुपये मानदेय के रुप में दिया जा रहा है जबकि मंहगाई के हिसाब से कुछ भी नही है । उक्त ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने को लेकर मांग की । ईपीएफ कटौती की धनराषि न मिलने के सम्बंध में । मनरेगा के मजदूरो की हाजिरी डिजिटल एप के द्वारा की जाती है जिसमें आये दिन तकनीकी खराबी के चलते उपस्थित दर्ज नही हो पाती नया उच्च गुणवक्ता का फोन व रिचार्ज की व्यवस्था की जाये । मनरेगा के कुशलता पूर्वक कार्य करने हेतु ग्रामरोजगार सेवको को आइडी पासवर्ड उपलब्ध कराया जाये । यदि हमारी उक्त मांगे नही मानी गयी तो हमारा संघ जिला मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होगा । अजय कुमार रोजगार संघ अध्यक्ष, सुनीता मौर्या, सुनीता देवी, बेचनलाल, ओमवीर मौर्य, शिवपूजन, विकास मौर्य आदि ।