रिस्तेदार को व्यापार करने के लिये दिया था 13 लाख रुपए उधार, अब पैसा वापस देने से कर रहा इनकार
■ उधारी मांगने पर आरोपी ने मारपीट कर घर से भगाते हुए दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से शिकायत
■ पीड़ित दो महीने से पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के काट रहा है चक्कर

कौशांबी। प्रयागराज के मऊआइमा निवासी मोहम्मद आरिफ ने अपने भाई मोहम्मद आसिफ के सगे साडू को व्यापार करने के लिए 13 लख रुपए उधर के तौर पर दिया था। साल भर बीत जाने के बाद साडू की नियत बदल गई पैसा वापस देने से इनकार करने लगे। पैसा मांगने पर आरोपी ने मारपीट कर घर से भगाते हुए जान से मारने की भी दे डाली। पीड़ित मोहम्मद आरिफ ने सीओ चायल से लिखित शिकायत करते हुए संदीपन घाट थाना क्षेत्र देवरा निवासी कमाल अहमद पुत्र सगीरूद्दीन उर्फ सगगन के खिलाफ शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने पैसे लेनदेन से सम्बन्धित बैंक स्टेटमेंट सहित सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए। जांच अधिकारी ने बैंक स्टेटमेंट का मिलान कर रिपोर्ट आगे प्रेषित भी कर दी। लेकिन महीना भर से अधिक बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here