युवती सोने की अंगूठी पासबुक लेकर युवक के संग फरार मुकदमा दर्ज
मऊआइमा (प्रयागराज) एक युवती घर का दो अंगूठी,बैंक का पासबुक, आधार कार्ड आदि लेकर गांव के युवक के संग फरार हो गयी।भाई ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बोडीपुर धरौता निवासी एक युवक का आरोप है कि उसकी बहन उम्र 22 वर्ष पडोसी युवक के संग फरार हो गयी। युवक का आरोप है कि 13 सितम्बर को दोपहर में जब घर पर कोई नहीं था तो उसकी बहन दो सोने की अंगूठी, पासबुक, आधार कार्ड आदि लेकर पडोसी युवक शिवकुमार सरोज पुत्र हृदय लाल के संग भाग गयी। बहुत तलाशने के बाद न मिलने पर रविवार को बहला फुसलाकर झांसा देकर शिव कुमार सरोज पर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।