महिलाएं भयहीन होकर समाज में निभाएं अपनी अग्रणी भूमिका: एसपी
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विद्यालय में छात्राओं को सीखाया गया आत्मरक्षा का गुण
भदोही। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज परसीपुर में गुरुवार को आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने मौजूद बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान प्रशिक्षण आदर्श शुक्ला के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उनके द्वारा जनपद के विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को आत्म रक्षा का गुण सिखाया जा रहा है। कार्यक्रम में कुशल कराटे प्रशिक्षकों का एक शक्ति प्रदर्शन भी हुआ। जिसकी प्रशंसा एसपी ने किया।एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने बच्चियों को आदि शक्ति की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि नारी शक्ति पूंज है। हम लक्ष्मी सरस्वती है तो जरूरत पड़ने पर दुर्गा व काली भी है। इसलिए सभी को भयहीन होकर समाज की बुराइयों से लड़ना है और समाज में अपना अग्रणी स्थान प्राप्त करना है। विशिष्ट अतिथि गुजुरियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि नारी समाज की नाडी है। बिना नाडी जीवन का अस्तित्व नहीं और बिना नारी समाज का अस्तित्व नहीं। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने सभी छात्राओं को शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और तमाम हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी, सीओ व डीएम सिंह गहरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश सरोज, चौकी प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह, प्रधानाचार्य अजय पांडेय, राम नारायण, विद्याकांत मिश्र, अश्वनी यादव, दीनानाथ, रामशरण पासवान, अचर्जन सिंह व चंदन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।