
बहरिया में चारों तरफ लग रहा है जयकारा मां का
बहरिया नवरात्र के पावन पर्व पर हर तरफ मातारानी का जयकारा लगने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया बहरिया थाना क्षेत्र मे गांव गांव मे दुर्गा माता रानी पंडाल में विराजमान हैं जहां भक्तों द्वारा सुबह शाम आरती भजन चल रहा हैं इसी क्रम में जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा जागरण समिति सारंगपुर में भक्तों द्वारा जगराता किया जा रहा हैं जहां भक्तों द्वारा भजन कीर्तन व मनमोहक झांकियों द्वारा माता रानी के अलग अलग स्वरूप का चित्रण किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से महारानी तिवारी, ओमदत्त तिवारी, ललित मिश्रा,राधेश्याम तिवारी,योगानंद मिश्रा शीतलादीन शर्मा,अनिल गौतम,बबलू तिवारी रिंकू तिवारी,श्यामलो दत्त तिवारी, सूबेदार तिवारी व प्रवीन तिवारी सहित भक्ति गण रहे इसी तरह से जय मां दुर्गा नवयुवक जागरण कमेटी चैमलपुर में भी मां के पण्डाल मे भक्तों की काफी भीड़ लग रही है जहां भक्तों द्वारा जगराता किया जा रहा हैं इसमें मुख्य रूप से ओमशंकर मिश्रा,संगम लाल मिश्रा, ऋषि राज मिश्रा, आशीष मिश्रा, सालिकराम मिश्रा, काशीनाथ मिश्रा, संतोष मिश्रा,रीशू मिश्रा, विक्की मिश्रा, रवीशंकर मिश्रा व डब्बू पाल समेत भक्त गण मौजूद रहे इसी तरह दोनइया में डाक्टर जेके पटेल के नेतृत्व मे माता रानी का दरबार सजा हैं जिसमे डाक्टर संध्या पटेल, अखिलेश पटेल व बालकलाकार अभयराज का उल्लेखनीय योगदान हैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने अभिभावकों से अपील किया है कि आप लोग विशेष रूप से बच्चियों व महिलाओं पर विशेष ध्यान दीजिये वैसे तो हमारी पुलिस टीम क्षेत्र में बराबर भ्रमण शील रहती हैं लेकिन आप लोगों को कही कुछ गड़बड़ लगे तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे जिससे समय रहते उसका निदान हो जाय।