पीएम मोदी के जन्मदिन पर निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने सीएचसी में झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़ा अभियान का किया शुभारंभ
■ देशवासियों की खुशहाली एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये है सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम- निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह

लालगंज(रायबरेली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया।
बतातें चलें कि भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनायेगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन दिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान कई स्थानों पर केक काटकर एवं टीका लगाकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्वच्छता ईश्वरीय कार्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत रहा है। देश की खुशहाली, समृद्धता के साथ देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भाजपा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम दो अक्टूबर तक आयोजित कर रही है। इसी के साथ पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटने की अपील भी की। निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह सदस्यता अभियान में जुटकर पूरे जिले में सर्वाधिक सदस्य बनाने का रिकार्ड बना चुके हैं।निवर्तमान विधायक श्री सिंह ने बताया कि सरेनी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा तक दस हजार से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे। धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर की सफाई की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, किसान नेता रमेश सिंह, बी के सिंह, व्यापारी नेता मृत्युंजय बाजपेई , सभासद कैलाश बाजपेई, कौशलेंद्र प्रताप, अर्पित गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, डॉ संजय कौशल, सुनील मिश्रा, सुरेशचंद्र दीक्षित, अचिन अवस्थी, खलील अहमद, नागेन्द्र सिंह, विमल धानुक, जयशंकर वर्मा, यतीन सिंह चौहान, लकी कौशल, सभासद ब्रम्हेन्द्र विक्रम सिंह, ओम प्रकाश सोनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here