
पत्रकारों का एकजुट होना वर्तमान समय की मांग: रमाकांत त्रिपाठी
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने स्व पत्रकार वाजपेई की हत्या पर व्यक्त किया शोक
प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक हंडिया तहसील इकाई के अध्यक्ष रजनीश शुक्ल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत टेला में पत्रकार यश.के. बिन्द के आवास पर संपन्न हुई ।
आप को बता दें कि बैठक में मण्डल मुख्य महासचिव और प्रयागराज के प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों का एकजुट होना वर्तमान समय की मांग है। पूर्व की तुलना में अब पत्रकारिता अधिक चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे पेशे के रूप में उभर रहा है। परिस्थितियां भी कुछ ऐसी होती जा रही हैं कि हम पत्रकारों को संगठित होना अत्यंत आवश्यक प्रतीत होने लगा है। श्री त्रिपाठी ने स्व पत्रकार वाजपेई की हत्या पर शोक व्यक्त किया।
पत्रकार धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हों, उन्हें संगठित होना जरूरी है।
मंडल सचिव प्रयागराज पुरुषोत्तम मिश्र ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का उद्देश्य एक ही है पत्रकार हित।
पत्रकार प्रमोद यादव ने कहा कि पत्रकारों में एकजुटता का अभाव होने से इसका लाभ मीडिया हाउस के मालिक जमकर उठाते हैं। तहसील अध्यक्ष हंडिया रजनीश शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न दिनों दिन बढ़ रहा है बीते दिन एक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या कर दी गई जिस पर अभी तक शासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील उपाध्यक्ष नितेश मिश्र ने पत्रकार स्व. वाजपेई के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मीडिया प्रभारी सुशील पाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया, तो संगठन के प्रवक्ता यश के बिंन्द ने पत्रकारों का उत्पीड़न पर रोश ब्यक्त किया। अधिवक्ता विकास मिश्र ने विश्वास दिलाया कि पत्रकारों के साथ वह सदैव खड़े नजर आएंगे। समाजसेवी विवेक बिन्द ने पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपील की। युवा पत्रकार विकास बिंद ने भी अपनी सहभागिता जताई।
