नव पदस्थापित जिला कलेक्टर चौधरी से की शिष्टाचार मुलाकात

सिरोही(राजस्थान): – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में नव पदस्थापित जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी के अनुसार प्रदेश मुख्य महमंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने शिष्टाचार मुलाकात में जिला कलेक्टर को बताया कि लगभग 300 शिक्षकों के स्थाईकरण प्रस्ताव जिला परिषद में अनुमोदन एवं स्थाईकरण हेतु पड़े हैं । साथ ही बताया कि 2022 में नियुक्त शिक्षकों के स्थाईकरण लगभग 4 माह से लंबित है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में निराशा हैं । जिला कलेक्टर चौधरी ने संगठन को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश जारी किए जाएंगे ।
इसके पश्चात संगठन के प्रतिनिधिमंडल नें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मिलकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश एवं टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक जो रिलीव होकर कार्यालय में ज्वाइन कर चुके है उन सब शिक्षकों की अविलंब काउंसलिंग कर पदस्थापन करवाने की मांग रखी । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारंभ कर एवं जिला परिषद से अनुमोदन के बाद अतिशीघ्र स्थाईकरण के आदेश जारी कर दिए जाएंगे ।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इंदरमल खंडेलवाल, धर्मेंद्र खत्री, विनोद नैनावत, जलालुद्दीन, भेरूलाल वर्मा आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here