
प्रभारी शाहगंज ने महाकुंभ से बिछुड़ी एमपी की महिला को परिजनों को सौंपा
जौनपुर पुलिस को सलाम
प्रभारी शाहगंज ने महाकुंभ से बिछुड़ी एमपी की महिला को परिजनों को सौंपा
उप निरीक्षक संतोष शुक्ल के गुड वर्क में पुलिस अधीक्षक सागर का भी योगदान कम नहीं
आर.के . त्रिपाठी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या मध्य प्रदेश की किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। अभी 24 घंटे पहले ही प्रयागराज जनपद के सोरांव थाने के थानेदार ने एक शिविर में बन रहे भोजन में मिट्टी डाला तो मामला सोशल मीडिया में खूब चला और पुलिस की किरकिरी भी हुई। यद्यपि बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया । दूसरी ओर हंड़िया के एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया) ने विवादित मकान को खाली करने के लिए एक वरिष्ठ नागरिक को घंटों थाना हंडिया पर बैठ वा रखा था, जिसकी शिकायत भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग से भी की गई है । अभी यह सब मामला चल ही रहा था कि जौनपुर पुलिस ने जो संदेश दिया वह तो तारिफे गौर है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
आप को बता दें कि मध्य प्रदेश सागर जिले के थाना साहगढ़ से बराज गांव निवासी ललिता देवी पत्नी बालचंद महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने आई थी। धर्म क्षेत्र प्रयागराज से खो गई और वह भटकते हुए जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में पहुंच गई । महिला के शाहगंज क्षेत्र में पहुंचने की खबर पर प्रभारी थानाध्यक्ष शाहगंज संतोष शुक्ला को लगी तो उन्होंने आनन फानन में अपने हमराही सिपाही एवं महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुंचे और थाने लाकर भोजन कराया। पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक सागर के दूरभाष पर संपर्क कर सागर जनपद की थाना बराज गांव निवासी ललिता देवी पत्नी बालचंद को धर्म क्षेत्र प्रयागराज महिला के खोने की सूचना और शाहगंज पुलिस को मिलने की खबर देते हुए उनके परिजनों को अवगत कराने का निवेदन किया तो पुलिस अधीक्षक सागर भी बगैर समय गवाई तत्काल ही उन्होंने थाना अध्यक्ष साहगढ़ को निर्देश दिया कि गायब महिला के परिजनों को तत्काल सूचना प्रदान की जाए। कप्तान के निर्देश पर थाना प्रभारी साहगढ़ संदीप खरे ने महिला के घर पहुंच कर उनके बेटे और परिजनों को संपूर्ण जानकारी कराई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शुक्रवार की सुबह परिजन शाहगंज थाने पहुंचकर बिछड़ी मां को अपने साथ ले गए तो वह बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे थे। महिला और उनके परिजन बार-बार प्रभारी थाना अध्यक्ष शाहगंज संतोष शुक्ल और पुलिस अधीक्षक सागर तथा अपने नजदीकी थाना प्रभारी साहगढ़ संदीप खरे की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे थे। उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए ईश्वर से कामना की है कि वह शतायु रहे और सदैव विकसित पुष्पित प्रगावित होते रहे।