जश्न ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस बडी धूमधाम से निकाला गया
मऊआइमा( प्रयागराज) मऊआइमा क्षेत्र में बडी धूमधाम से ज़श्न ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व में मनाया गया।इस अवसर जाम्हा, तेजपुर, सराय ख्वाजा, बांका जलालपुर,छीतेमऊ,मरखामऊ, गांव में जुलूस निकला तथा मोहम्मदपुर सराय अली से जुलूस होते हुए डीहवा,रमना,का जूलूस मोहम्मदपुर सराय अली में भाव्य ढंग से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर अब्दुल अब्बास,कयाम उद्दीन,चमन,असलम,महताब, सुल्तान, रहमान, नासिर,असद आदि मौजूद थे।। जहां लंगर का वितरण भी किया गया।तथा मस्जिदों को सजाया गया था।तथा अकीदतमंदों द्वारा नात पढा गया।ईद मिलाद-उन-नबी यानि बारावफात का जुलूस घीनपुर से निकल कर तिलई बाजार होते हुए मोहनपुर होते हुये पुनः तिलई बाजार में समाप्त हुआ। जुलूस अचकवापुर ,घीनपुर ,मुआर आधारगंज, अगल बगल के गांव से भारी लोग संख्या में हुए शामिल। जैनउद्दीन सिद्दीकी,समसुद्दीन,वकील अहमद,सहजाद,जमालुद्दीन,मुख्तार अहमद,सैफ,मंसूर,आदि लोग मौजूद थे।बता दें कि नगर पंचायत मऊआइमा में ईद मिलाद-उन-नबी पर किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलता है।