छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चार मजिस्ट्रेट नियुक्त

21 स्थलों पर सीडीओ ने दिया साफ सफाई का निर्देश

प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

भदोही। आगामी छठ पूजा का त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रमुख चार स्थलों चार मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी हैं इसके अलावा 21 स्थलों पर मुख्य विकास अधिकारी ने साफ सफाई कराये जाने का निर्देश दिया हैं।
खण्ड विकास कार्यालय ज्ञानपुर के एडीओ आईएसवी श्रीकान्त उपाध्याय को ज्ञान सरोवर हरिहर नाथ मंदिर का मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर मनोज सिंह को सेमराध नाथ घाट व बृजेश नारायण त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी औराई को
रामपुर गंगा घाट व दिलीप पासी खण्ड विकास अधिकारी डीघ को सीतामढी गंगा घाट का मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं। जिम्मेदारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि यह ड्यूटी तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी। समस्त मजिस्ट्रेट आज से त्योहार की समाप्ति तक अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व सभी खण्ड विकास अधिकारियो को जनपद के 21 स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया हैं।प्रेस नोट के माध्यम से सीडीओ ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर,चकवा महावीर मंदिर,गोपीगंज के रामपुर गंगा नदी,बड़े शिव मन्दिर गोपीगंज ,जंगीगंज तालाब कोइरौना क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट,सीतामढ़ी घाट,ऊंज के नवधन तालाब भदोही के रामलीला मैदान रजपुरा तालाब,रजपुरा फेज वन पानी की टंकी के पास,छितनी तालाब,सुरियावां के बावन बीघा तालाब,निमकौड़िया तालाब सुरियावां कस्बा दुर्गागंज, तालाब, कुढ़वा में देवरानी जेठानी तालाब आनन्दडीह, शिवमन्दिर तालाब औराई के नरथुआ पोखरा,चौरी क्षेत्र के दरूहना तालाब, जगन्नाथपुर तालाब, शरबतखानी तालाब, अठगोड़वा तालाबो पर व्रती महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रहाकर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता हैं, जिसके दृष्टिगत साफ सफाई व त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here