चार वांक्षित अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल ।
बहरिया-थाना बहरिया के अन्तर्गत न्यायालय द्वारा जारी वांरंट में कलीपुर निवासी शेरबहादुर, मालीपुर निवासी मानिकचन्द्र, करनाईपुर निवासी रामकुमार निषाद, महुली निवासी जियालाल पटेल जो कि विभिन्न धाराओं में वांक्षित चल रहे थे जो कि न्यायालय में हाजिर न होने के कारण उपरोक्त लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया । जिस पर बहरिया पुलिस ने चारो को गिरफ्तार करते हुये जिला न्यायालय भेजा ।