घायल बंदर का स्थानीय लोगों ने कराया उपचार ,
मऊ आइमा। नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में दो बंदर बंदरों के आपस में संघर्ष होने से एक बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय रामलीला कमेटी ने पुलिस की मदद से उपचार कराया। बताया जाता है कि मऊआइमा इलाके के हनुमानगढ़ी में शुक्रवार को दो बंदरो के आपस में संघर्ष शुरु हो गया। जिससे एक बंदर पेड़ से गिरने के बाद अचेत हो गया। स्थानीय राम जी मौर्य की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी राधे श्याम, कमरुद्दीन और अजय कुमार की मदद ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय ले गए। जहां पशु चिकित्साको द्वारा उपचार किया गया। इस मौके पर श्री राम लीला समिति के प्रबंधक संजय साहू,महामंत्री मुदित खत्री, जुलूस नियंत्रक मनीष साहू व रमेश केसवानी आदि मौजूद रहे।