
गोपपुर में चकरोड पर कब्जा कर बनाए मकान पर चला बुलडोजर
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत
गोपपुर गांव में चकरोड पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुचे तहसीलदार औराई सुनील कुमार ने रास्ते मे कब्जा कर बनाए गए निर्माण को गिरवा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से पूरे मकान को छति पहुचने की आशंका पर अतिक्रमण करने वालों स्वत निर्माण गिराने का अनुरोध किया जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन अक्टूबर तक का समय निर्धारित कर स्वत निर्माण गिराने की हिदायत दे दी गई।
गांव निवासी रामचंद्र व छोटे लाल मौर्य ने चकरोड की भूमि पर आशिंक रुप कब्जा कर मकान आदि का निर्माण करा लिया था। उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह ने 27 सितंबर को अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया था। रविवार को तहसीलदार औराई सुनील कुमार क्राईम इन्स्पेक्टर चन्द्र देव, हल्का दरोगा जितेन्द्र सिंह कानूनगो राजेश सिंह लेखपाल रामराज अनिल यादव जय प्रकाश के साथ गांव पहुच गए। राजस्व टीम के नाप जोख के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने लगा तो अतिक्रमण कारी स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत की मांग करने लगे। उनके अनुरोध पर तीन अक्टूबर तक का समय निर्धारित कर हिदायत देते हुए कार्रवाई स्थगित कर दी गई।